काया तौ माणस तणी,बल भरियो मातंग | माय गजब रो सुत जणया ,रंग रे दुरगा रंग || इतिहास के पन्ने पलट कर देखा तो एक सच सामने आया | इतिहास के हर पन्नों में वीर दुर्गादास राठौङ समाया || पर जिन...
चितौड धधकता अंगारा। दुश्मन भी हमेशा है हारा। चूण्डा का त्याग रहा न्यारा। जौहर ज्वाला जग उजियारा।।.... मेवाडी धरती शूरों की। यह सन्तो और महावीरों की।। यह राणा पूंजा तीरों क...
चेतक पर चढ़ जिसने , भाला से दुश्मन संघारे थे... मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे... झुके नही वह मुगलोँ से,अनुबंधों को ठुकरा डाला... मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना ...
वीरो का जीना जीते नही . बकरो की मोत मरोगे क्या... युध्द पलटा नाली पलटी रौना पलटा हुकारो में........ पानी जो गया पातालो मे अब बदलेगा तलवारो मे..... पलटे जीन की रणफेरी उनको अन...
तन-मन से है नारा मेरा , बोलो जय भवानी | धिक्कार है उन राजपूतों को ,खोदी जिन्होंने अपनी जवानी || तन-मन से है नारा मेरा , बोलो जय भवानी | कायर नही आज हम , दुनिया को यह आज बतानी || हम जन रक्षक ...
*राजपूत* ना दौलत पे नाज़ करते है , ना शोहरत पे नाज़ करते है , किया है भगवान ने "राजपूतो" के घर पैदा , इसलिए अपनी किस्मत पे नाज़ करते है..!!!_________________________________________ *राजपूत की तलवार** जब तक माथे पर लाल रंग न...
राह पकड़ तू चल अनवरत झंझावातों से डरना मत। पूर्वजों की यश कीर्ति ,गौरव को ऐ राही ऐसे खोना मत ।। प्रभु स्वयं अवतरित हुए जिस कुल में,उसके दाग लगाना मत । जौहर की आग में कूद पड़ी ज...
आओ क्षत्रियों तुम्हे दिखाएँ झांकी पूर्वजों के शान की! जो मर मिट गये वतन पर परवाह न की निज प्राण की!! राजपूताने में लहराता देखो महाराणा प्रताप का स्वाभिमान है! जिनका सर न कभी झ...
वीर!! वीर चल चले लडने, रणभूमी मे दुश्मन से भिडने! अपने शौर्य के दम पर, चल तु हरदम विजयपथ पर! शुर है जो,वो ईतिहास मे अमर है, कर तु भी कुछ के तेरा नाम अमर रहे! जग को पुन:, सुसज्जित कर दे अप...