कुत्तो की हिम्मत कैसे हुई, शेरोसे आँख मिला बैठे
या तो कुत्तो में ताकत आई, याशेर बुजदिल बन बैठे
गीदड़ ने आखिर कैसे, शेरो कारस्ता मोड़ दिया
क्या गीदड़ में है दम या शेरो नेशिकारकरना छोड़
दिया
शायद अब शेरनियो ने शेरो कोजनना छोड़ दिया
या खून शेरो का पानी है, तभीतो लड़ना छोड़ दिया,
कुत्ते करेंगे राज अब, और शेर मांद मेंसोयेगा
बैठ कही किसी कोने में फिर,किस्मत को अपनी रोयेगा
थुकेगी दुनिया गर शेर होकर, तुमक…
ुत्तोसे डर जाओगे
फट जायेगा कलेजा कुत्तो का,जो एक बार
गुर्राओगे …….
रा जा झुके, झुके मुग़ल मराठा, राजा झुके, झुके मुग़ल मराठा, झुक गगन सारा। सारे जहाँ के शीश झुके, पर झुका न कभी "सूरज" हमारा।। झिरमिर झिरमिर मेवा बरसे ! झिरमिर झिरमिर मेवा बरसे मोर...
Comments
Post a Comment